Image Credit: Getty
ओवल फेस
के लिए
टॉप हेयरस्टाइल
Image Credit: Getty
स्लीक लॉन्ग बॉब
यह हेयरस्टाइल कई सेलिब्रिटी ट्राई करती हैं. स्लीक बन हेयरस्टाइल आजकल ट्रेंड में है. यह गोल चेहरे वालों पर काफी सूट करता है.
Image Credit: Getty
लॉन्ग लेयर्स
लॉन्ग लेयर्स के साथ आप कई तरह हेयरस्टाइल एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. यह हल्के वेवी बालों पर बहुत अच्छा लग सकता है.
Video Credit: Getty
द लोब
यदि आप अपने बालों को कम-मध्यम लंबाई में रखना पसंद करती हैं, तो आप शॉर्ट लोब ट्राई कर सकती हैं.
Image Credit: iStock
साइड स्वेप्ट बैंग
यह हेयरस्टाइल आपके लुक को आकर्षक बनाएगा. ध्यान रखें, बैंग एक साइड की तरफ हो.
Image Credit: Getty
मीडियम कट विद हेवी लेयर्स
इस कट में बहुत से लेयर होते हैं. इस हेयर कट में बालों को अलग-अलग लेंथ के हिसाब से काटा जाता है.
Image Credit: Getty
हेडबैंड हेयरस्टाइल
गोल फेस पर यह हेयरस्टाइल भी काफी सूट करता है. यह कट वेस्टर्न ड्रेस पर ज़्यादा सूट करता है.
Image Credit: Getty
डीप साइड पार्ट
अगर आपके बाल लम्बे हैं, तो यह कट आप पर खूब फबेगा. इसके साथ कर्ल बहुत खूबसूरत लुक देता है.
Image Credit: iStock
हाई पोनीटेल
यह कट हर उम्र की महिला और आउटफिट पर सूट करता है. आप इसे पार्टी से लेकर छोटे फंक्शन पर भी ट्राई कर सकती हैं.
Image Credit: Getty
पिक्सी कट
यह आपके पूरे लुक को चेंज कर देता है. गर्ल्स में यह हेयरकट काफी पॉपुलर है.
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image Credit: Getty