@katrinakaif/Facebook

जानें क्यों है कैटरीना कैफ का वार्डरोब शानदार

Background Image
@katrinakaif/Instagram

साड़ी लुक

कैटरीना करियर की शुरुआत से ही आइकॉनिक लुक्स को लेकर सुर्खियों में रही हैं. उनका ग्रेसफुल साड़ी लुक तो काफी पसंद किया जाता है.

Background Image
@katrinakaif/Instagram

बॉडीकॉन ड्रेस

कैटरीना कैफ की लिस्ट में ब्राइट बॉडीकॉन ड्रेस भी शामिल है. इस ड्रेस को कैटरीना से बेहतर शायद ही कोई डिफाइन कर पाएगा.

Background Image
@katrinakaif/Instagram

लहंगा लुक

कैटरीना लहंगों के संग भी खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं. चाहे वह सिंपल फ्लोरल हो या हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले, वह हर तरह के लहंगों को अच्छे से कैरी करती हैं.

@katrinakaif/Instagram

इवनिंग गाउन लुक

सुपर सिंपल लुक के लिए भी कैटरीना के पास काफी ऑप्शन हैं. टू मिनट लुक में उनके इवनिंग गाउन भी बेहद बोल्ड साबित होते हैं.

@katrinakaif/Instagram

वेस्टर्न को-ऑर्डिनेटिड ड्रेसिस को भी कैटरीना बहुत अच्छे से कैरी करती हैं.

वेस्टर्न ड्रेस

वेस्टर्न ड्रेस

@katrinakaif/Instagram

वर्कआउट वियर

एवरेज वर्कआउट वियर में भी कैटरीना कैफ अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हैं.

@katrinakaif/Instagram

ट्रेंडी स्कर्ट्स

वहीं ट्रेंडी स्कर्ट्स की बात करें, तो कैटरीना के पास स्कर्ट्स का भी काफी शानदार कलेक्शन मौजूद है.

@katrinakaif/Instagram

कूल कैज़ुअल लुक

जब बात हो कैज़ुअल वियर की, तो कैटरीना कैफ नॉर्मल टी-शर्ट को भी काफी ज़बरदस्त तरीके से कैरी कर सकती हैं.

फैशन की और ख़बरों के लिए‍

@katrinakaif/Instagram

क्लिक करें