दीवाली पार्टी 
के लिए 
7 बेस्ट लुक्स
  @thechiquefactor/Instagram          अगर इस दीवाली पार्टी पर चाहती हैं दीवा लुक, तो हो जाइए तैयार. हम आपके लिए लाए हैं 7 बेहतरीन ड्रेसिंग ऑप्शन, जो आपको बनाएंगे पार्टी की शान.
  @thechiquefactor/Instagram           साड़ी विद बिकिनी ब्लाउज़
 दीवाली पार्टी में ग्लैमरस लगने के लिए बनारसी साड़ी को इस यूनीक तरीके से बिकिनी ब्लाउज़ के साथ पहनें और गोल्ड ज्वेलरी से लुक को पूरा करें.
   @thechiquefactor/Instagram           प्लाज़ो सेट विद दुपट्टा
 दीवाली पर ट्रेंडी लगने के लिए पहनें लाइट कलर का कुर्ती-प्लाज़ो सेट. इसे मैच करें कॉन्ट्रास्टिंग हेवी दुपट्टे और डिज़ाइनर झुमकी के साथ.
   @thechiquefactor/Instagram           रफल साड़ी विद जैकेट
 दीवाली पार्टी में दीवा लुक पाने के लिए पहनें प्लेन ब्लैक रफल साड़ी. लुक को खास बनाने के लिए पहनें एम्ब्रॉइडर्ड लॉन्ग जैकेट.
   @thechiquefactor/Instagram           क्रॉप टॉप-स्कर्ट विद बेल्ट
 ट्रेडीशनल के साथ पाना है मॉडर्न लुक, तो पहनें ब्राइट कलर का क्रॉप टॉप विद स्कर्ट. इस लुक को खास बनाएं मैचिंग दुपट्टा और बेल्ट के साथ.
   @thechiquefactor/Instagram           ट्रेंडी चिक ड्रेस
 दीवाली पार्टी पर चाहती हैं चिक लुक, तो पहनें सिंपल लाइट कलर ड्रेस और उसे एक्सेसराइज़ करें फंकी नेकलेस और ट्रेंडी स्लिंग बैग के साथ.
   @thechiquefactor/Instagram         प्रिंटेड ओपन कुर्ती विद पैन्ट
 अगर दीवाली पार्टी पर चाहिए ईज़ी-ब्रीज़ी लुक, तो पहनें प्रिंटेड ओपन कुर्ती विद मैचिंग पैंट और साथ में मैचिंग मास्क पहनना न भूलें.
  @thechiquefactor/Instagram            अनारकली सूट-प्रिंटेड दुपट्टा
 अगर आप प्लस साइज़ की वजह से ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज़ हैं, तो पहनें वाइट अनारकली सूट और प्रिंटेड दुपट्टा. कुंदन ज्वेलरी इस लुक के साथ जंचेगी.
  @stylemeupwithsakshi/Instagram          क्लिक करें
  @thechiquefactor/Instagram   swirlster.ndtv.com/hindi