@sabyasachiofficial/Instagram

अपने वार्डरोब में शामिल करें

दीपिका का यह सब्यसाची कलेक्शन

@sabyasachiofficial/Facebook

सब्यसाची हैं दीपिका के फेवरिट

सब्यसाची मुखर्जी, दीपिका के लिए बेस्ट ड्रेस डिज़ाइन करते हैं. यहां देखें, सब्यसाची द्वारा दीपिका के लिए डिज़ाइन की गईं बेस्ट ड्रेसेस.
@sabyasachiofficial/Instagram

सब्यसाची फ्लोरल साड़ी

साड़ियों के लिए दीपिका की दीवानगी अक्सर देखने को मिलती है. सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई इस साड़ी में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही हैं.
@sabyasachiofficial/Instagram

सब्यसाची क्राफ्टेड स्कर्ट

सब्यसाची की इस स्पेशली डिज़ाइन्ड स्कर्ट को दीपिका से बेहतर शायद ही कोई कैरी कर सकता है.
@deepikapadukone/Instagram

सब्यसाची फ्रिल साड़ी

पीले ड्रेस ट्रेडिशनल और थोड़ा मॉडर्न लुक देते हैं. सब्यसाची की इस येलो ड्रेस में दीपिका काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
@deepikapadukone/Instagram

सब्यसाची एम्ब्रॉइडेड साड़ी

सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन की गई इस मैजेंटा पिंक साड़ी में दीपिका रॉयल लुक में नजर आ रही हैं.
@sabyasachiofficial/Instagram

सब्यसाची प्रिंटेड साड़ी

पता नहीं, सब्यसाची की सिंपल प्रिंटेड साड़ी में भी दीपिका कैसे इतनी स्टाइलिश लगती हैं?
@sabyasachiofficial/Instagram

सब्यसाची ज्वेलरी कलेक्शन

कपड़े ही नहीं, सब्यसाची के डिज़ाइनर ज्वेलरी कलेक्शन को भी दीपिका से बेहतर शायद ही कोई शोकेस कर पाए.
@sabyasachiofficial/Instagram

सब्यसाची हॉट पिंक गाउन

दीपिका का अपना स्टाइल स्टेटमेंट किसी भी सिंपल डिज़ाइनर आउटफिट को यूनीक लुक देता है.
@sabyasachiofficial/Instagram

सब्यसाची हैंड पेंटेड साड़ी

अगर दीपिका के कलेक्शन से एक साड़ी चुननी हो, तो शायद सब्यसाची की यह हैंड-पेन्टेड साड़ी सभी की पसंद बनेगी.
@sabyasachiofficial/Instagram

दीपिका रिसेप्शन लहंगा

दीपिका सिर्फ सिंपल कलर को ही नहीं, ब्राइट और एक्सपेरिमेंटल कलर को भी बखूबी कैरी करती हैं.
@sabyasachiofficial/Instagram

फैशन की और
ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें