who_wore_what_when/Instagram

बॉलीवुड
की इन न्यू ऐज अभिनेत्रियों के
स्टाइल का जवाब नहीं

@sobhitad/Instagram

शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला इंडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में बोल्ड फिगर को जबरदस्त अंदाज में फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.

@sayanigupta/Instagram

सयानी गुप्ता

कलर्स के साथ कैसे खेलना है ये सयानी गुप्ता से बेहतर कोई नहीं जानता होगा. यूनीफॉर्म से लेकर कन्ट्रास्ट, सयानी रंगो में माहिर हैं.

@radhikaofficial/Instagram

राधिका आप्टे

राधिका आप्टे अपने लुक्स के साथ एक से एक जबरदस्त बोल्ड और एंटीक एक्सपेरिमेंट के लिए फैन्स के बीच खासी मशहूर हैं!

@kirtikulhari/Instagram

कीर्ति कुल्हारी

बेसिक टी-शर्ट या ट्रेडिशनल माथा पट्टी कीर्ति के बेस्ट फिट लुक्स में शामिल हैं. कीर्ति इन्हें बेहद अलग अंदाज में कैरी करती हैं.

@egupta/Instagram

ईशा गुप्ता

ईशा गुप्ता अपने डेयरिंग एक्सपेरिमेंट और डेनिम लुक से फैशन गोल्स देती हैं. साथ ही न्यूड मेकअप भी ईशा का फेवरेट माना जाता है.

@bhumipednekar/Instagram

भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से भूमि पेडनेकर के फैशन सेंस में बड़ा बदलाव आया है और अब उनके स्टाइल का जवाब नहीं.

@falgunishanepeacock/Instagram

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू को न्यू ऐज एक्ट्रेस में फैशन गुरू माना जाता है. लुक्स और मेकअप के साथ तापसी की किलर स्माइल भी उनके फैशन स्टेटमेंट है.

@aditiraohydari/Instagram

अदिति राव हैदरी

फैशन स्टार अदिति राव हैदरी की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी वाड्रॉव भी बेहद इंट्रेस्टिंग है. अदिती को भी फैशन गुरू माना जाता है.

@sabyasachiofficial/Instagram

कल्की

कल्की का फैशन सेंस और इंडो वेस्टर्न लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट खूब लाइमलाइट में रहता है. कल्कि के हेयरस्टाइल उन्हें डीवा बनाते हैं.

@aasthasharma/Instagram

रकुलप्रीत सिंह

रकुलप्रीत अक्सर अच्छे ब्रांड के ऑउटफिट्स में स्पॉट होती हैं, अपने इस अंदाज से वो सभी को स्टाइलिश दिखने के लिए इंप्रेस भी करती हैं.

फैशन की और ख़बरों के लिए‍

@sobhitad/Instagram

क्लिक करें