ये हैं बॉलीवुड के सबसे स्‍टाइलिश कपल

@deepikapadukone/Instagram

अनुष्‍का और विराट

दोनों का स्‍टाइल बेहद सिंपल है. इसके बावजूद यह जोड़ी बेहद स्‍टाइलिश लगती है

@anushkasharma/Instagram

दीपिका और रणवीर

दोनों का स्‍टाइल अलग-अलग है, लेकिन आखिर में यह स्‍टार जोड़ी एक-दूसरे को कॉम्‍प‍िलमेंट करती ही नज़र आती है.

@deepikapadukone/Instagram

करीना और सैफ

प्रिंस सैफ और उनकी बेगम का शाही अंदाज़ है ही ऐसा कि बड़े-बड़े उनके आगे पानी भरते नज़र आते हैं.

@tanghavri/Instagram

आलिया और रणबीर

आलिया का स्‍पंक और रणबीर का लेडबैक लुक वाला स्‍टाइलिश मिक्स वाकई ज़बरदस्‍त है.

@aliaabhatt/Instagram

प्रियंका और निक

हमारी अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को कौन भूल सकता है, जो पति निक के वॉर्डरोब के साथ अपने स्‍टाइल का ज़बरदस्‍त तड़का लगाती हैं.

Video credit: Getty

@sonamkapoor/Instagram
बॉलीवुड की स्‍टाइल डीवा और भारत में स्‍नीकर के सबसे बड़े दीवाने के मिलन पर स्‍टाइल का धमाका हुआ होगा!

सोनम और आनंद

@shahidkapoor/Instagram

मीरा और शाहिद

हमें यकीन है कि मीरा और शाहिद लेडबैक, लेकिन स्‍टाइलिश फैशन के बारे में एक-दूसरे को बताते रहते होंगे.
@gaurikhan/Instagram

गौरी और शाहरुख

दोनों किसी वजह से ही बॉलीवुड के राजा-रानी हैं और इनमें से एक कारण है दोनों का ज़बरदस्त स्टाइल.
@ayushmannk/Instagram

ताहिरा और आयुष्मान

दोनों अलग-अलग भी और साथ भी बेहद स्टाइलिश लगते हैं.

फैशन की और ख़बरों
के लिए‍

@priyankachopra/Instagram

क्लिक करें