स्ट्रीट शॉपिंग के दौरान

इन बातों का रखें ख्याल

Video credit: Getty

स्ट्रीट शॉपिंग के टिप्स

फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी के लिए स्ट्रीट मार्केट शानदार जगह है, लेकिन यहां शॉपिंग से जुड़ी टिप्स आपको बेहतर तरीके से पता होनी चाहिए.

@lbbdelhincr/Instagram

ऐसी मार्केट में शॉपिंग के दौरान मोलभाव ज़रूर करें, क्योंकि आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि आपकी जेब से एक्स्ट्रा पैसे खर्च हों.
@lbbdelhincr/Instagram

शॉपिंग के दौरान मोलभाव करें

@lbbdelhincr/Instagram
इन मार्केट्स में कई ऐसे कपड़े या चीज़ें मिलती हैं, जो पहले से डिफेक्टिव हो सकती हैं, इसलिए खरीदते समय उन्हें अच्छे से जांच लें.

खरीदने से पहले जांच लें

Image Credit: Getty

साइज के लिए इंच-टेप ले जाएं

स्ट्रीट मार्केट में कपड़ों को ट्राई करने के लिए ट्रायल रूम नहीं होता, इसलिए ज़रूरत पड़े, तो साइज़ नापने के लिए इंच-टेप साथ ले जाएं.
@lbbdelhincr/Instagram

सस्ते दाम में ट्रेंडी ज्वैलरी

स्ट्रीट शॉपिंग के दौरान हर कलर की ज्वेलरी ज़रूर लें, क्योंकि यहां से आपको सस्ते दाम में मिलेंगी. ज्वेलरी आउटफिट को ज़्यादा आकर्षक बना देगी.
@lbbdelhincr/Instagram

कपड़ों को इस्तेमाल से पहले धोएं

फैशनेबल कपड़ों को खरीदने के बाद घर जाकर ज़रूर धोएं, क्योंकि इनमें पहले से ही काफी गंदगी भरी हो सकती है.
@lbbdelhincr/Instagram

शॉपिंग के लिए टोटे बैग ले जाए

खरीदारी के दौरान अपने साथ एक टोटे बैग ज़रूर रखें, क्योंकि कई दुकानदारों के पास सामान देते समय कैरी बैग की सुविधा नहीं होती है.
@thatbohogirl/Instagram

मार्किट में सही फुटवियर पहने

स्ट्रीट मार्केट में जाने से पहले सही फुटवियर का चुनाव करें, क्योंकि ऐसी जगहों पर काफी चलना पड़ता है. इससे आपको थकावट कम होगी.
@sejalkumar1195/Instagram
इन स्ट्रीट मार्केट्स में हर तरह के कपड़ों की वैराइटी उपलब्ध होती है, लेकिन आप मौसम के मुताबिक ही कपड़ों की खरीदारी करें!

मौसम के हिसाब से कपडे ख़रीदे

@lbbdelhincr/Instagram

फैशन की और ख़बरों
के लिए‍

क्लिक करें