कशीदा:
कश्मीर की सबसे पुरानी एम्ब्रॉयडरी

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

कशीदा, जिसे कसीदा भी कहा जाता है, कढ़ाई के सबसे पुराने तरीकों में से एक है. इस कढ़ाई को मोटे रंगदार धागों से किया जाता है.

कशीदा कढ़ाई की शुरुआत मुगल काल में कश्मीर में हुई. विशेष रूप से श्रीनगर के निवासियों ने इसे शुरू किया और सम्राटों व राजघरानों द्वारा इसे प्रसिद्धि मिली.

कशीदा की शुरुआत

Image Credit: Getty

जटिल चेन सुईवर्क के साथ कशीदा बनाया जाता है. आजकल इस कढ़ाई का इस्तेमाल रेशम, कॉटन और ऊन से बने गर्म कपड़ों पर किया जाता है.

कशीदा की प्रक्रिया

Image Credit: Getty

इस कढ़ाई की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक ही धागे का इस्तेमाल करके किया जाता है. यह कढ़ाई कपड़े के दोनों तरफ से एक जैसी ही दिखती है.

कशीदा की खासियत

Video Credit: Getty

कशीदा की कैटेगरी में आने वाली कुछ मुख्य कढ़ाई स्टाइल हैं - आरी वर्क या हुक एम्ब्रॉयडरी, पेपियर माचे एम्ब्रॉयडरी और सोज़नी वर्क.

कशीदा एम्ब्रॉयडरी स्टाइल

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

पहले कशीदा कढ़ाई केवल शॉल पर की जाती थी, लेकिन अब यह कढ़ाई सूट, साड़ी, कोट, जैकेट और कुर्तों पर भी की जाती है.

कपड़ों पर कशीदा

@taruntahiliani/Instagram

कशीदा कढ़ाई केवल कपड़ों पर नहीं, कुशन कवर, बेड कवर, पर्दों, कालीन और बैगों पर भी की जाती है.

दूसरी चीज़ों पर कशीदा

Image Credit: Getty

हाल ही में तरुण तहिलियानी ने कशीदा कढ़ाई से बनी नई कलेक्शन लॉन्च की है. बहुत से दूसरे भारतीय डिज़ाइनर भी अपने कलेक्शन में इसका इस्तेमाल करते हैं.

कशीदा और फैशन इंडस्ट्री

@taruntahiliani/Instagram

आजकल बहुत-सी ब्राइड टिपिकल हेवी लहंगों की बजाय सोबर और एलिगेंट लुक पाने के लिए कशीदा कढ़ाई के लहंगे पसंद करती हैं.

कशीदा लहंगा है पॉपुलर

@taruntahiliani/Instagram

जब कशीदा आउटफिट पर ज्वेलरी की बात आती है, तो पोल्की ज्वेलरी, ग्लास बीड्स ज्वेलरी, सिल्वर और पर्ल ज्वेलरी अच्छे ऑप्शन हैं.

कशीदा आउटफिट के लिए ज्वेलरी

@taruntahiliani/Instagram

फैशन की और ख़बरों
के लिए‍

Image Credit: Getty

क्लिक करें