एक नज़र
कियारा आडवाणी के लहंगों पर 

Image credit: Getty

मेहंदी या लाइट फंक्शन के लिए यह लहंगा आप पर खूब फबेगा. इस पर क्रीम और पिंक कॉन्ट्रास्ट का दुपट्टा ज़रूर पहनें.

Image credit: instagram/kiaraaliaadvani
Image credit: instagram/kiaraaliaadvani

पिच कलर पर गोल्‍डन और ब्राउन कलर का वर्क बेहद यूनीक लगता है... जस्‍ट लाइक कियारा...

Image credit: instagram/kiaraaliaadvani

ब्‍लैक लहंगे पर हेवी एम्ब्रॉयडरी बेहद खूबसूरत लगती है. इस पर ऑफ शोल्‍डर ब्‍लाउज़ पहनकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं.

Video credit: instagram/kiaraaliaadvani

अगर आप व्‍हाइट कलर की शौकीन हैं, तो कियारा का यह लहंगा आपको यकीनन पसंद आएगा. याद रहे, इस पर व्‍हाइट मोती लगवाना न भूलें.

Image credit: instagram/kiaraaliaadvani

लाइट ग्रीन कलर हमेशा से सोबर लुक में काउंट किया जाता है. इस पर पोल्‍की का सेट आपके लुक में चार चांद लगा सकता है.

Video credit: instagram/kiaraaliaadvani

एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो व्‍हाइट लहंगे पर पिंक और गोल्‍डन वर्क बेहद स्‍टाइलिश लुक दे सकता है.

Image credit: instagram/kiaraaliaadvani

मैरिज पार्टी के लिए प्‍योर गोल्‍डन लहंगा काफी ट्रेंडी लगता है. आप भी इसे अपने वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल करें.

Image credit: Getty

इन दिनों गोटा पट्टी काफी पसंद किया जा रहा है. शायद यही कारण है कि कियारा ने यह लहंगा पहना है.

क्लिक करें

Image credit: Getty