Name: Navya N Srivastava
Photo- Social Media

जीनत अमान का वो गाना जिस पर सरकार ने लगाया बैन

Photo- Social Media

70-80 के दशक की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान की फिल्म का फेमस गाना 'दम मारो दम' आज भी हर किसी की जुबां पर रहता है.

Photo- Social Media

साल 1971 में आई फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का ये गाना काफी हिट हुआ था. जिसे आशा भोसले ने गाया था. 

Photo- Social Media

फिल्म में जीनत की एक्टिंग ने भी धमाल मचा दिया था, उन्हें रातों-रात शोहरत मिल गई थी लेकिन गाने को लेकर वह बुरी तरह फंस गई थी. 

Photo- Social Media

इस गाने को सरकार ने बैन लगा दिया था. जिस पर खूब बवाल और विवाद हुआ. 

Photo- Social Media

फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना 'दम मारो दम' रिलीज होते ही चर्चा में आ गया था. इस गाने पर जीनत अमान के ठुमके देखने लायक थे.

Photo- Social Media

एक्ट्रेस और बाकी डांसर्स चिलम और गांजा फूंकते हुए डांस शूट किए थे. जैसे ही गाने के विजुअल सामने आए विवाद छिड़ गए. 

Photo- Social Media

आलम यह हो गया कि सरकार को भी यह गाना पसंद नहीं आया और इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ मानते हुए सरकार ने इस पर रोक लगा दी.

Photo- Social Media

'दम मारो दम' गाने को लेकर विवाद इतना ज्यादा गहरा गया था कि ऑल इंडिया रेडियो ने भी इसे चलाने से मना कर दिया था. 

Photo- Social Media

माना जाता है कि फिल्म के इस गाने की शूटिंग के लिए जीनत अमान ने इतनी ज्यादा चिलम फूंक ली थी कि सही तरह चल भी नहीं पा रही थीं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here