Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
जीनत अमान के पति मजहर खान थे, जिनसे उन्होंने 1985 में शादी की थी.
जीनत और मजहर की शादीशुदा जिंदगी कठिनाइयों से भरी रही.
जीनत ने सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के पहले साल में ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया था.
मजहर की पेनकिलर दवाओं की लत ने उनके लिवर को नुकसान पहुंचाया, जिससे उनकी मृत्यु 1998 में हुई.
जीनत ने अपने बच्चों अजान और जहान के लिए इस रिश्ते को 12 साल तक निभाया.
शादी के दौरान मजहर की बेवफाई और स्वास्थ्य समस्याओं ने जीनत को मानसिक रूप से प्रभावित किया.
जीनत ने मजहर के लिए बहुत संघर्ष किया, अस्पतालों में देखभाल और विदेश में इलाज की व्यवस्था की.
शादी टूटने के बाद मजहर के परिवार ने जीनत को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोका.
जीनत ने बताया कि वह इस रिश्ते को छोड़ने के बावजूद मजहर की परवाह करती थीं.