Image credit : Getty
जीनत खान का जन्म 19 नवंबर 1951 में हुआ था. हालांकि, बाद में वह 'जीनत अमान' के नाम से मशहूर हुईं.
Image credit: Getty
1970 और 80 के दशक में जीनत अमान हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं थीं.
Image credit: Getty
जीनत अमान ने अपना करियर पत्रकार के तौर पर फेमिना मैग्जीन से शुरू किया था. इस दौरान उन्होंने मॉडलिंग भी की.
Image credit: Getty
जीनत अमान ने फेमिना मिस इंडिया और मिस पेसिफिक इंटरेशनल का खिताब अपने नाम करने के बाद फिल्मों में हाथ आजमाया.
Image credit: Getty
जीनत अमान की पहली फिल्म देव आनंद के साथ 'द एविल विद इन' रिलीज हुई थी, हालांकि यह फिल्म चल नहीं पाई थी.
Image credit: Getty
जीनत अमान ने पहली शादी 1978 में संजय खान के साथ की थी, लेकिन उनकी शादी केवल एक साल ही चली.
Image credit: Getty
1985 में जीनत अमान ने दूसरी शादी मजहर खान से की. मजहर का 1998 में निधन हो गया. जीनत और मजहर के दो बेटे हैं.
Image credit: Getty
जीनत अमान को 'सत्यम शिवम सुंदरम' और 'कुर्बानी' जैसी फिल्मों की वजह से पहचाना जाता है.
Image credit: Getty
2019 में जीनत अमान को '10 हॉटेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस ऑफ ऑल द टाइम' की लिस्ट में भी रखा गया.
Image credit: Getty
जीनत अमान एक्टर रजा मुराद की कजिन हैं और मुराद की भतीजी हैं.
Image credit: Getty
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Image credit: Getty