Name: Navya N Srivastava
Photo- Social Media

इंटरनेट की नई मीम क्वीन बनीं जीनत अमान

Photo- Social Media

एवरग्रीन एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. ‘इंस्टाग्राम क्वीन' के रूप में मशहूर एक्ट्रेस ने खुद पर बने मीम्स शेयर किए हैं. 

Photo- Social Media

उन्होंने मीम्स शेयर कर कैप्शन में लिखा, "साल का अंत है और मुझे बच्चों द्वारा बनाए गए मीम्स शेयर करने हैं."

Photo- Social Media

उन्होंने आगे लिखा ,"मैं लंबे कैप्शन के बारे में सोच रही थी, लेकिन मैं हल्के-फुल्के मूड में हूं. तो यहां अलग-अलग मूड के लिए मीम्स दिए गए हैं. "

Photo- Social Media

 ज़ीनत आगे  "इस शुक्रवार को आपके लिए जो मीम सबसे सही हो, उसे शेयर करें!"

Photo- Social Media

उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा कि, "अगर आपके पास तस्वीरों में दिए गए कैप्शन से बेहतर कोई कैप्शन है, तो उसे कमेंट में लिखें. मीम्स-एट अमान वापस आ गया है."

Photo- Social Media

इससे पहले जीनत ने अपने वीकेंड का प्लान शेयर किया था. उन्होंने बताया कि वह इस वीकेंड पर कई फिल्में देखेंगी.

Photo- Social Media

शेयर की गई यंग एज की एक तस्वीर में वह काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं.

Photo- Social Media

उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में रॉबिन विलियम्स स्टारर पीटर वियर द्वारा निर्देशित 1989 की फिल्म 'डेड पोएट्स सोसायटी' के बारे में बात की.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here