एवरग्रीन एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. ‘इंस्टाग्राम क्वीन' के रूप में मशहूर एक्ट्रेस ने खुद पर बने मीम्स शेयर किए हैं.
Photo- Social Media
उन्होंने मीम्स शेयर कर कैप्शन में लिखा, "साल का अंत है और मुझे बच्चों द्वारा बनाए गए मीम्स शेयर करने हैं."
Photo- Social Media
उन्होंने आगे लिखा ,"मैं लंबे कैप्शन के बारे में सोच रही थी, लेकिन मैं हल्के-फुल्के मूड में हूं. तो यहां अलग-अलग मूड के लिए मीम्स दिए गए हैं. "
Photo- Social Media
ज़ीनत आगे "इस शुक्रवार को आपके लिए जो मीम सबसे सही हो, उसे शेयर करें!"
Photo- Social Media
उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा कि, "अगर आपके पास तस्वीरों में दिए गए कैप्शन से बेहतर कोई कैप्शन है, तो उसे कमेंट में लिखें. मीम्स-एट अमान वापस आ गया है."
Photo- Social Media
इससे पहले जीनत ने अपने वीकेंड का प्लान शेयर किया था. उन्होंने बताया कि वह इस वीकेंड पर कई फिल्में देखेंगी.
Photo- Social Media
शेयर की गई यंग एज की एक तस्वीर में वह काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं.
Photo- Social Media
उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में रॉबिन विलियम्स स्टारर पीटर वियर द्वारा निर्देशित 1989 की फिल्म 'डेड पोएट्स सोसायटी' के बारे में बात की.