स्टेज पर जाने से पहले बहुत घबराते थे जाकिर हुसैन...

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

जाकिर हुसैन ने महज सात साल की उम्र में पहला संगीत कार्यक्रम किया था.

बावजूद इसके जाकिर हुसैन मंच पर जाने से पहले घबरा जाया करते थे.

जाकिर कार्यक्रम की सफलता के लिए हमेशा अपनी "किस्मत" का शुक्रिया अदा करते थे.

जाकिर हुसैन का सोमवार (16 दिसंबर) सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों में निधन हो गया.

जाकिर हुसैन ने एक बार कहा था कि जितना बड़ा आपका दर्जा हो जाता है जिम्मेदारी उतनी ही
बढ़ जाती है.

जाकिर का मानना था कि आपको हर बार आपसे जुड़ी उम्मीदों पर खरा उतरना होता है.