रियलिटी शो विनर के विनिंग अमाउंट

@instagram/rubinadilaik

कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप जीतने पर मुनव्वर फारूकी को 25 लाख रुपए का प्राइज मनी दिया गया.

@instagram/munawar.faruqui

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर थीं. उन्हें 40 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी.

@instagram/tejasswiprakash

खतरों का खिलाड़ी 11 जीतकर अर्जुन बिजलानी ने 20 लाख रुपए और एक कार अपने नाम कर ली थी.

@instagram/arjunbijlani

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन को शो जीतने पर 25 लाख रुपए, म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट और एक कार मिली थी.

@instagram/pawandeeprajan

रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 जीतने के बाद 36 लाख का बड़ा विनिंग अमाउंट घर लेकर आई थीं.

@instagram/rubinadilaik

दिवंगत अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को 40 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे.

@instagram/realsidharthshukla

दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी जीता था. इस शो को जीतने पर उन्हें 25 लाख रुपए मिले थे.

@instagram/divyaagarwal_official

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी नच बलिये 9 जीतकर 50 लाख की धनराशि घर लाए थे.

@instagram/princenarula

अधिक पढ़ने के लिए

@instagram/rubinadilaik