3a0bfed34de56a5800e6e5a80267da74-hyhuglymaz.jpg
ndtv
ndtv
Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

ना सैफ, ना अजय! OTT का सबसे महंगा एक्टर कौन?

Background Image
Image credit: Instagram 

बीते कुछ सालों में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Background Image
Image credit: Instagram 

ओटीटी की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि बॉलीवुड एक्टर्स भी यहां काम करने से नहीं कतरा रहे.

Background Image
Image credit: Instagram 

इमरान हाश्मी, सैफ अली खान, शाहिद कपूर जैसे सितारे ओटीटी पर डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं. 

Image credit: Instagram 

ऐसे में हम आपको OTT के पांच सबसे महंगे एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं.

Image credit: Instagram 

अजय देवगन ‘रुद्र: द ऐज ऑफ डार्कनेस' वेब सीरीज में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. 

Image credit: Instagram 

जयदीप अहलावत पाताल लोक के दूसरे सीजन में काफी पसंद किए जा रहे हैं. जयदीप हर प्रोजेक्ट के लिए 15 से 20 करोड़ चार्ज करते हैं.

Image credit: Instagram 

सैफ अली खान को सेक्रेड गेम्स और तांडव जैसे शो के लिए 15 करोड़ की फीस दी गई थी.

Image credit: Instagram 

ओटीटी की दुनिया में फेमस पंकज त्रिपाठी अब अपने सभी ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए 12 करोड़ तक की फीस चार्ज करते हैं.

Image credit: Instagram 

करीना कपूर भी ओटीटी पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं. डिजिटल दुनिया में करीना की फीस 10 से 12 करोड़ रुपए है. 

Image credit: Instagram 

मनोज बाजपेयी फैमिली मैन जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. वे अपने सभी ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए 10 करोड़ की फीस लेते हैं.

और देखें

ndtv
ndtv
ndtv
ndtv



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here