Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

जब अमिताभ बच्चन को नहीं मिली थी इवेंट में एंट्री

Image credit: Instagram 

KBC में अमिताभ बच्चन न केवल कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हैं, बल्कि अक्सर उनसे अपनी जिंदगी के खास किस्से भी शेयर करते हैं. 

Image credit: Instagram 

बिग बी ने हाल ही में बताया कि स्टार कलाकार होने के बावजूद उन्हें एक कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिली थी. 

Image credit: Instagram 


यह चौंकाने वाला खुलासा अमिताभ ने केबीसी 16 में किया. इस एपिसोड में सिंगर गुरदास मान और शंकर महादेवन पहुंचे थे

Image credit: Instagram 

एपिसोड के प्रोमो में अमिताभ ने बताया कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी ने बुरा बर्ताव किया था. 

Image credit: Instagram 


अभिनेता ने कहा, "मैं 80 के दशक की बात कर रहा हूं, जब हमने पहली बार स्टेज शो करना शुरू किया था. मेरी यात्रा अमेरिका में एक शो से शुरू हुई".

Image credit: Instagram 

आगे कहा, "यह इतना हिट हुआ कि इससे दर्शक काफी उत्साहित हो गए थे. मैं परफॉरमेंस के लिए गेट की ओर बढ़ा ही था कि उन्होंने हमें रोक दिया"

Image credit: Instagram 

उन्होंने मुझसे कहा, "आप अंदर नहीं जा सकते". इस पर मैंने कहा, "मैं कलाकार हूं, मुझे अंदर जाना होगा".

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here