साइबर पर क्राइम पर फिल्में-सीरीज

@instagram/realhinakhan

'जामताड़ा' यह क्राइम ड्रामा झारखंड के फिशिंग ऑपरेशन पर आधारित है.

इस नेटफ्लिक्स सीरीज में अमित सियाल और दिव्येंदू भट्टाचार्य ने मुख्य भूमिका अदा की है.

हिना खान की 2020 में आई फिल्म हैक्ड साइबर क्राइम पर आधारित फिल्म है.

@instagram/realhinakhan

इसमें एक लड़का सोशल मीडिया के जरिए लड़की की जिंदगी को कंट्रोल करता है.

@instagram/realhinakhan

'चक्रव्यूह' इस वेब सीरीज में प्रतीक बब्बर ने मुख्य भूमिका निभाई है. सीरीज इंटरनेट के जरिये अपराधों को अंजाम देने पर आधारित है.

@instagram/_prat

सीरीज 'हैलो मिनी' को नोवोनील चक्रवर्ती ने लिखा है. सीरीज एक स्टॉकर की कहानी पर आधारित है, जो मिनी की जिंदगी में अभिशाप बन जाता है.

@instagram/mxplayer

2013 में आई 'मिक्की वायरस' एक हैकर की कहानी पर आधारित है, जिसमें मनीष पॉल और एली एवराम ने मुख्य भूमिका अदा की थी.

Image credit: Getty

'ट्रोल पुलिस' एक प्रकार का रिएलिटी शो है, जिसे रणिवजय सिंघा ने होस्ट किया था. शो साइबर बुलिंग और ट्रोलिंग बेस्ड है.

@instagram/rannvijaysingha

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

@instagram/realhinakhan