Created By- Priyanka Tiwari
Image credit: Instagram

अमृता राव की बहन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 7वीं देख कर कहेंगे- विवाह की पूनम की कॉपी 

Image credit: Instagram 

विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव अपनी परफॉर्मेंस और क्यूटनेस के लिए आज भी याद की जाती हैं. उन्हीं की बहन हैं एक्ट्रेस प्रीतिका राव. 

Image credit: Instagram 

 प्रीतिका अपनी बहन की तरह ही  बेहद सुंदर हैं. उन्होंने कई टीवी की दुनिया में खास मुकाम हासिल की .

Image credit: Instagram 

 उन्होंने तमिल और बाद में एक तेलुगु फिल्म के साथ साउथ इंडस्ट्री में शुरूआत की. 

Image credit: Instagram 

बाद में  लैंग्वेंज संबंधी दिक्कतों के कारण उन्होंने 2012 में साउथ फिल्में छोड़ने का फैसला किया.

Image credit: Instagram 

साउथ फिल्मों को छोड़ने के बाद प्रीतिका राव मुंबई आ गईं और फिल्मों के बजाए टीवी शो करने का फैसला लिया. 

Image credit: Instagram 

बाद में उन्होंने बताया कि उनके पास आशिकी 2,  निर्देशक प्रदीप सरकार, निर्माता वाशु भगनानी और कुमार तौरानी की फिल्मों के ऑफर थे. 

Image credit: Instagram 

उन्होंने कहा कि बहन अमृता राव की वजह से उन्हें बॉलीवुड के बारे में कई चीजें पता चली.

Image credit: Instagram 

ऐसे में उन्होंने टीवी शो में काम करना पसंद किया. उनका पहला शो बेइंतेहा एक बड़ी हिट थी. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here