विनोद मेहरा का अभिनय करियर 1960 में शुरू हुआ था. उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जैसे अनुराग, घर, बिंदिया चमकेगी, जाल और ऐलान. विनोद मेहरा का रेखा के साथ गहरा अफेयर था. कहते हैं दोनों ने शादी भी कर ली थी.