'Shaakuntalam' के लिए विजय देवरकोंडा ने सामंथा के लिए लिखा प्यार भरा नोट, बदले में एक्‍ट्रेस ने दिया शानदार जवाब

@Instagram/samantharuthprabhuoffl
@Instagram/samantharuthprabhuoffl

फिल्‍म 'शाकुंतलम' रिलीज हो चुकी है. लेकिन रिलीज से पहले Vijay Deverakonda ने फिल्‍म को लेकर Samantha Ruth Prabhu को शुभकामनाएं दीं. 

@Instagram/thedeverakonda

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "सैमी, आप प्यार से भरी  हुई हैं, आपमें हमेशा सही करने की इच्‍छा है.आप अपना हर शॉट ऐसे देती हैं जैसे आपका करियर उस पर निर्भर करता हो."

@Instagram/thedeverakonda

सामंथा को "फाइटर" कहते हुए, विजय ने कहा, "दुनिया शायद कभी नहीं जान पाएगी कि आप पिछले एक साल में कितनी फाइटर रही हैं"

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

एक्‍ट्रेस पिछले साल मायोसिटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति से गुजरी हैं.

@Instagram/thedeverakonda

समांथा रूथ प्रभु को शुभकामनाएं देते हुए, विजय देवरकोंडा ने इन शब्दों के साथ अपना नोट खत्‍म किया, "मैं कल #Shaakuntalam के लिए आप सभी को शुभकामना देता हूं."

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

विजय देवरकोंडा ने जैसे ही ट्वीट किया, समांथा ने तुरंत अपने ट्विटर हैंडल पर इसे फिर से शेयर किया और लिखा, "शब्दों की कमी... वास्तव में इसकी जरूरत है. धन्यवाद मेरे हीरो!!"

और देखें

बेटी वामिका संग विराट कोहली ने शेयर की क्‍यूट फोटो, स्विमिंग पूल के नजदीक आए नजर

कांजीवरम छोड़कर नए लुक में दिखीं दिग्‍गज एक्‍ट्रेस रेखा

ईस्टर के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती की क्यूज फोटोज

ईद पर अब तक रिलीज हो चुकी हैं सलमान खान की ये फिल्‍में

Click Here