बेबी जॉन में कम हुआ है बॉडी डबल का इस्तेमाल, स्टंट पर वरुण धवन ने कही ये बात

Name: Navya N Srivastava
Photo- Social Media

Photo- Social Media

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी फिल्म बेबी जॉन के बारे में बात करते हुए स्टंट सीन को लेकर खुलासा किया है. 

Photo- Social Media

उन्होंने कहा, "इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने बॉडी डबल की कम से कम मदद ली. मैंने लगभग सभी स्टंट खुद किए हैं."

Photo- Social Media

उन्होंने यह भी बताया कि, "कलीज के साथ काम करना एक चैलेंज था लेकिन उन्होंने मुझे हर दिन अपनी फिजिकल लिमिट्स को एक्सप्लोर करने के लिए इंस्पायर किया."

Photo- Social Media

वरुण ने आगे कहा, "मुझे याद है कि एटली ने एक बार हमें सेफ्टी को प्रायौरिटी पर रखने की बात कही थी और परफेक्शन की तलाश में जोखिम नहीं लेने के लिए कहा था."

Photo- Social Media

आठ एक्शन डायरेक्टरों अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, अनबरीव, यानिक बेन, सुनील रोड्रिग्स, कालोयन वोडेनिचरोव, मनोहर वर्मा, ब्रॉनविन ने फिल्म में आठ बड़े एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है. 

Photo- Social Media

कलीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here