वरुण धवन:
असिस्टेंड डायरेक्टर से
एक्टर तक
@instagram/varundvn
वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल, 1987 में हुआ. पिता डेविड धवन और भाई रोहित धवन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हैं.
@instagram/varundvn
वरुण ने बिजनेट मैनेजमेंट स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है. वे 'माय नेम इज खान' में करण जौहर के असिस्टेंट थे.
@instagram/varundvn
वरुण धवन ने 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया.
@instagram/varundvn
वरुण ने 2014 में 'मैं तेरा हीरो' में लीड रोल किया. जिसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग को गोविंदा और प्रभुदेवा से कंपेयर किया गया.
@instagram/varundvn
2015 में वरुण धवन ने 'बदलापुर' में रघु का किरदार निभाया. इस किरदार को खूब सराहना मिली थी.
@instagram/varundvn
वरुण धवन ने 'बदलापुर' के बाद 'ABCD 2', 'दिलवाले' और 'ढिशूम' जैसी फिल्में कीं.
@instagram/varundvn
वरुण धवन को 2014 में जीक्यू ने एक्टर को मोस्ट इंफ्लुएंशल यंग पीपल के तौर पर शामिल किया था.
@instagram/varundvn
वरुण धवन ने 24 दिसंबर, 2021 को अपनी बचपन की खास दोस्त नताशा दलाल से शादी की.
@instagram/varundvn