Anand Kashyap/ Photo- Social Media

नरगिस के बाद राज कपूर को हुआ था वैजयंती माला से प्यार, देखें एक्ट्रेस की 10 खूबसूरत तस्वीरें

Video credit : Instagram

वैजयंती माला अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही थीं.

Video credit : Instagram

वैजयंती माला एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर हुईं. उनकी फैन फॉलोइंग में काफी ज्यादा है.

Video credit : Instagram

उन्होंने अपने करियर में दिलीप कुमार, देवानंद, राज कपूर, राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त सहित कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया.

Video credit : Instagram

वैजयंती माला का एक्टर्स के साथ नाम जुड़ा था, लेकिन राज कपूर उनसे बहुत प्यार करते थे. दोनों गंगा जमुना और संगम जैसी फिल्मों में साथ में काम कर रहे थे. 

Video credit : Instagram

इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट से खबरें आने लगी थीं कि राज कपूर और वैजयंती माला में नजदीकियां बढ़ रही हैं.

Video credit : Instagram

ऋषि कपूर की किताब खुल्लम खुल्ला के मुताबिक राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर नरगिस के साथ उनके रिलेशनशिप पर शायद खामोश रहीं.

Video credit : Instagram

वैजयंती माला के साथ उन्होंने राज कपूर का रिश्ता कभी गंवारा नहीं किया. इस रिलेशनशिप पर दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा था.

Video credit : Instagram

इस रिलेशनशिप से कृष्णा कपूर इतना गुस्से में आ गई थीं कि वो बच्चों सहित घर ही छोड़ कर चली गईं. वो मुंबई के ही एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थीं.

Video credit : Instagram

जब राज कपूर को अपनी गलती का अहसास हुआ तब वो कृष्णा और बच्चों को वापस लेने आए. लेकिन कृष्णा ने भी शर्त रखी कि अब राज कपूर कभी वैजयंती माला के साथ काम नहीं करेंगे.

Video credit : Instagram

इसी शर्त के पूरा होने पर कृष्णा कपूर बच्चों समेत घर वापस लौंटी. कहा जाता है कि इसके बाद वैजयंती माला का नाम दिलीप कुमार से भी जुड़ा.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here