Created By- Navya N Srivastava
Image credit: Instagram

तमन्ना भाटिया को हुआ करोड़ों का घाटा, उनके गाने से उर्वशी रोतैला ने कमाए 7 करोड़

Image credit: Instagram 

तमन्ना भाटिया का गाना 'आज की रात' फिल्म स्त्री 2  का हाईलाइट बन गया था.

Image credit: Instagram 

इस गाने के लिए तमन्ना ने मेकर्स से 1 करोड़ रूपये चार्ज किए थे. 

Image credit: Instagram 

हाल ही में नए साल के मौके पर एक शो में उर्वशी रौतेला ने इसी गाने पर परफॉर्म किया. 

Image credit: Instagram 

हैरान करने वाली बात ये है की जहां इस गाने के लिए तमन्ना को 1 करोड़ मिले थे वहीं अपनी परफॉरमेंस के लिए उर्वशी ने 7 करोड़ रूपये चार्ज किए.

Image credit: Instagram 

अपनी इस परफॉरमेंस का वीडियो उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस पोस्ट के कैप्शन से पता चला कि ये इवेंट कोलकाता में हुआ था.

Image credit: Instagram 

हाल ही में नन्दमूरि बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म 'डाकू महाराज' का गाना रिलीज किया गया.  इस गाने में उर्वशी भी हैं.

Image credit: Instagram 

गाने में उर्वशी के कुछ डांस स्टेप्स को लेकर लोग उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Image credit: Instagram 

उर्वशी रौतेला ने न्यू ईयर पर सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और ग्लोबल आइकन के तौर पर अपनी पहचान बना ली है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here