Created By- Navya N Srivastava
Image credit: Instagram

जवान एक्ट्रेस 2025 में मचाएगी धमाल, 7 फिल्मों से दीपिका-आलिया का जादू कर देगी खत्म

Image credit: Instagram 


टेस्ट 
टेस्ट एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी जिसमें तीन लोगों की कहानी दिखाई जाएगी, जिनकी जिंदगी एक क्रिकेट मैच के दौरान आपस में टकराती है.

Image credit: Instagram 

मन्नंगती सिंस 960 
डूड विक्की द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में नयनतारा और योगी बाबू एक साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो यह एक पीरियड फिल्म होगी.

Image credit: Instagram 

डिअर स्टूडेंट्स 
नयनतारा और निविन पॉली मलयालम फिल्म डियर स्टूडेंट्स में एक बार फिर सबको इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं. ये दोनों इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.

Image credit: Instagram 

टॉक्सिक 
केजीएफ स्टार यश के साथ नयनतारा इस पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी. 

Image credit: Instagram 

रक्कायी 
यह फिल्म सेंथिल नल्लासामी के डायरेक्शन में बन रही पहली फिल्म है. यह एक एक्शन फिल्म है. 

Image credit: Instagram 

एमएमएमएन 
इस फिल्म की शूटिंग अजरबैजान में शुरू हो गई है. इसमें नयनतारा के अलावा मोहनलाल और मामूट्टी भी लीड रोल में हैं. 

Image credit: Instagram 

मूकुथी अम्मन 2 
नयनतारा ने मूकुथी अम्मन 2 के सेकंड पार्ट के लिए तमिल डायरेक्टर सुंदर सी के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म का पहला पार्ट आरजे बालाजी ने डायरेक्ट किया था.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here