Image credit: Getty
Image credit: Getty
शान का पूरा नाम शांतनु मुखर्जी है.
Image credit: Getty
शान का पूरा परिवार शुरू से संगीत से जुड़ा रहा है.
Image credit: Getty
शुरुआत में शान विज्ञपानों के लिए जिंगल्स बनाते रहते थे.
Image credit: Getty
उन्होंने महज 17 साल की पहली बार फिल्म के लिए गाना गाया.
Image credit: Getty
शान को असली पहचान साल 1999 में भूल जा गाने से मिली थी.
Image credit: Getty
वह गाना गाने के अलावा टीवी शोज हो होस्ट भी कर चुके हैं.
Image credit: Getty
शान ने सारेगामापा लिटिल चैम्प्स, सारेगामापा और वॉयस ऑफ इंडिया जैसे शो को होस्ट किया है.
Image credit: Getty
2003 में शान ने राधिका मुखर्जी से शादी की.
Image credit: Getty
शान के दो बेटे हैं जिनका नाम सोहम और शुभ है.
Image credit: Getty
एंटरटेनमेंट की और
ख़बरों के लिए
Image credit: Getty