उम्मीद से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
   Image credit: Getty
            विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सुपरहिट साबित हुई है.
    Image credit: Getty
              1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 2 हफ्तों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
  @instagram/anupampkher
              8 करोड़ के बजट में बनी सुजॉय घोष की फिल्म कहानी भी हिट रही थी. इसमें विद्या बालन नजर आई थीं.
  Image credit: Getty
              विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी.
  Image credit: Getty
              20 करोड़ के बजट में बनी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने 180 करोड़ का बिजनेस किया था.
  Image credit: Getty
              फिल्म क्वीन से कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन बन गईं. इस लो बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रॉफिट कमाया था.
  Image credit: Getty
              2018 में आई सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने में कामयाब रही थी.
  Image credit: Getty
              आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर ने 5 करोड़ के बजट में 50 करोड़ का बिजनेस किया था.
  Image credit: Getty