@Instagram/saanandverma
Story created by Aishwarya Gupta
टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय ने बिकिनी में उड़ाए फैंस के होश, कभी झरने तो कभी स्विमिंग पूल से शेयर की तस्वीरें
26/05/2024
टीवी की 'नागिन' यानी मौनी रॉय भले ही पर्दे से अभी दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Instagram/@imouniroy
एक्ट्रेस आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं.
Instagram/@imouniroy
इन दिनों मौनी रॉय वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और फैंस उनकी तस्वीरों के दीवाने होते नजर आ रहे हैं.
Instagram/@imouniroy
तस्वीरों में मौनी बीच पर काफी एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ब्लू बिकिनी में काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
Instagram/@imouniroy
एक अन्य तस्वीर में मौनी वॉटरफॉल के सामने कैमरा को पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस का लुक सभी का दिल जीत रहा है.
Instagram/@imouniroy
इसके अलावा मौनी को बिकिनी में पूल के किनारे आराम करते हुए देखा गया. उन्होंने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, “झरनों का पीछा मत करो".
Instagram/@imouniroy
कई तस्वीरों में नागिन अभिनेत्री को फ्लोरल ब्रा टॉप और डेनिम शॉर्ट्स कॉम्बो में अपना फिगर फॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
Instagram/@imouniroy
एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन से एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब आग की तरह वायरल हो रही है. साथ ही फैंस को खूब पसंद आ रही है.
Instagram/@imouniroy
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय को जल्द 'ब्लैकआउट' मूवी में देखा जाएगा. काफी समय बाद एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर आएंगी.
Instagram/@imouniroy
आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में देखा गया था. वहीं, इससे पहले मौनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन' में नजर आई थीं.
Instagram/@imouniroy
और देखें
क्या दलजीत कौर के पति का चल रहा है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर खोली पोल
click here