बॉलीवुड
के
रैपर

Image credit : Getty

यो यो हनी सिंह ने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2005 में की थी. हनी सिंह शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान सबकी फिल्मों में सिंगिंग कर चुके हैं.

Image credit:: Getty 

हनी सिंह के बॉलीवुड के सुपरहिट सॉन्ग्स में 'लुंगी डांस', 'सनी सनी', 'दिल चोरी' और 'पार्टी विद द भूतनाथ' शामिल हैं. 

Image credit:: Getty 

बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. उन्होंने 2006 में सिंगिंग शुरू की थी.

Image credit:: Getty 

बादशाह लगातार सुपरहिट सॉन्ग दे रहे हैं. फिर वह चाहे 'वीरे दी वेडिंग' का 'तरीफां' हो या 'दबंग 2' का 'मुन्ना बदनाम', उनका अंदाज एकदम अलग है.

Image credit:: Getty 

Heading 2

रफ्तार का असली नाम दिलिन नायर है. रफ्तार ने आमिर खान की 'दंगल' में 'धाकड़' तो ऋतिक रोशन की 'काबिल' में भी सिंगिंग की है. 

Image credit:: Getty 

Heading 2

बाबा सहगल को भारत का पहला रैपर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. उन्होंने 'ठंडा ठंडा' पानी सॉन्ग से धमाल मचाया और फिल्मों में भी नजर आए.

Image credit:: Getty 

Heading 2

डिवाइन का असली नाम विवियन फर्नांडिस है. एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' डिवाइन की लाइफ से ही इंस्पायर्ड है.


@vivianakadivine/Instagram

हार्ड कौर ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में 'जॉनी गद्दार' के गाने 'मूव यार बॉडी' से की थी. जिसके बाद उन्हें काफी पहचान मिली.

Image credit:: Getty 

राजा कुमारी एक इंडियन-अमेरिकन रैपर और सिंगर हैं. राजा कुमारी ने 'जुगनी', 'अल्ला दुहाई है' और 'द बखरा सॉन्ग' जैसे गाने बॉलीवुड में गाए हैं.

Image credit:: Getty 

मैंज म्यूजिक ब्रिटिश-इंडियन कंपोजर हैं. उन्होंने 'तमंचे पे डिस्को', 'द पप्पी सॉन्ग' और 'गो पागल' जैसे गानों को कंपोज किया है. 

Image credit:: Getty 

लॉग इन करें

movies.ndtv.com/hindi