बॉलीवुड में दिखे
पाकिस्तानी
एक्टर

Image credit: Getty

पाकिस्तानी टेलीफिल्म्स में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली मावरा ने 2016 में 'सनम तेरी कसम' में काम किया था. सरस्वती के किरदार से सबका दिल जीता.

@mawrellous/Instagram

फवाद खान ने एक्टिंग और डैशिंग अंदाज से फैन्स का दिल जीता. सोनम कपूर के साथ 'खूबसूरत' के बाद वह 'कपूर एंड सन्स' में भी दिखे.

Image credit: Getty

सबा कमर पाकिस्तान की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 'हिंदी मीडियम' में इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी, जिसे खूब सराहा गया था.

@sabaqamarzaman/Instagram

इमरान अब्बास ने में साइंस फिक्शन 'क्रीचर 3डी' से डेब्यू किया था. 2016 में वे 'जानिसार' में भी दिखे थे, लेकिन दोनों ही फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Image credit: Getty

माहिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम किया था. इस फिल्म से माहिरा को भारत में भी जबरदस्त पहचान मिली थी.

Image credit: Getty

अपनी एक्टिंग और गायकी से अली जफर ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'किल दिल' और 'टोटल सियापा' जैसी फिल्मों से उन्होंने जबरदस्त पहचान बनाई.

Image credit: Getty

सजल अली ने पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में तो नाम कमाया ही है. उन्होंने श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' में भी मुख्य भूमिका निभाई थी.

@sajalaly/Instagram

सारा लॉरेन ने बॉलीवुड फिल्म 'कजरारे' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'मर्डर 3' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Image credit: Getty

वीना मलिक भारतीय फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 'गली गली में चोर है' और 'दाल में कुछ काला है' जैसी फिल्म के साथ वीना 'बिग बॉस 4' का भी हिस्सा रही हैं.

Image credit: Getty

जावेद शेख अक्षय कुमार की 'नमस्ते लंदन' और शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' में काम किया है, और उनके काम को सराहा भी गिया है.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें