इच्छाधारी नागिन
Image credit: Getty
हिना खान एकता कपूर के 'नागिन 5' में इच्छाधारी नागिन बनी हैं. नागिन के रूप में उनका लुक और अंदाज दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है.
Image Credit: Getty
टीवी की दुनिया में रहते हुए मौनी रॉय ने नागिन के रूप में दर्शकों का दिल बखूबी जीता था. एकता कपूर के नागिन 1 और नागिन 2 में मौनी रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
Image Credit: Getty
'कबूल है' से करियर की शुरुआत करने वाली सुरभि ज्योति नागिन बनकर भी काफी चर्चा में रही थीं. वह एकता कपूर के नागिन 3 में दिखी थीं.
Image Credit: Getty
एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 4' में निया शर्मा का लुक और अंदाज दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Image Credit: Getty
करिश्मा तन्ना अपने करियर के दौरान दो बार नागिन बन चुकी हैं. नागिन 3 के साथ-साथ उन्होंने नागार्जुन- एक योद्धा में भी नागिन का किरदार निभाया था.
Image Credit: Getty
एकता कपूर के नागिन में लगातार अपने अंदाज से सबका दिल जीतने वाली अनिता हसनंदानी को शायद ही कोई भूल सकता है.
Image Credit: Getty
एकता कपूर द्वारा निर्मित नागिन 1 में अदा खान ने काली नागिन यानी शेशा का किरदार निभाया था. इसमें उनके हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेसिंग के अंदाज तक को भी फैंस ने खूब सराहा था.
Image Credit: Getty
'नागिन- वादों की अग्निपरीक्षा' में सायंतनी घोष ने नागिन का रोल अदा किया. तब से अब तक ही सायंतनी घोष अपने नागिन वाले किरदार के लिए खूब जानी जाती हैं.
Image credit: Getty
श्वेता तिवारी 'नागिन वादों की अग्निपरीक्षा' में नागिन का रोल अदा कर चुकी हैं. इस सीरीज में बिग बॉस विनर ने सुर्मया का किरदार अदा किया था.
Image credit: Getty
प्रियल गौर को टीवी की सबसे क्यूट नागिन कहा जाता है. 'इच्छाप्यारी नागिन' के कैरेक्टर से लोगों का सांपों के प्रति नजरिया बदलने की कोशिश की.
@priyalgor2/Instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां
Image credit: Getty