Background Image

13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है साउथ की ये एक्ट्रेस

Image Credit: Social Media

Background Image

साउथ की एक्ट्रेसेज बीटाउन में खासी पॉपुलर हैं. अब रश्मिका को ही देख लीजिए. उनकी फैन फॉलोइंग पूरे देशभर में हैं.


Background Image


फिलहाल हम तृषा कृष्णन की बात कर रहे हैं जो काफी सालों बाद  अब बीटाउन में वापसी कर रही हैं.

Background Image


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृषा डायरेक्टर विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बन रही एक फिल्म का हिस्सा होंगी.


खबर है कि इस फिल्म में तृषा बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. 


तृषा की इस वापसी से ऐसा लग रहा है कि फिल्म मेकर्स बॉलीवुड में भी तृषा का स्टारडम भुनाने की कोशिश कर रहे हैं.


हाल में तृषा, थलपती विजय के साथ लियो में नजर आई थीं. इस फिल्म के एक एक्टर की वजह से वह चर्चा में रही थीं.


एक्टर मनसूर अली खान ने तृषा को लेकर कहा था, 'मुझे लगा उनके साथ मेरा कोई बेडरूम सीन होगा. लेकिन मुझे तो उन्हें देखने तक को नहीं मिला.'


मनसूर के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था. हालांकि मनसूर ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी और इसे एक मजाक बताया था.

और देखें

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक

Click Here