Anand Kashyap 
Photo- Social Media

57 साल की उम्र में ऐसी दिखती हैं जूही चावला, देखें 10 तस्वीरें

Photo- Social Media


जूही चावला का जन्म 1967 को अंबाला, हरियाणा में हुआ. उनकी परवरिश मुंबई में हुई, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.

Photo- Social Media


1984 में जूही ने मिस इंडिया प्रतियोगिता जीती, जिसने उनके करियर को बॉलीवुड में प्रवेश करने का रास्ता खोला. 

Photo- Social Media


उनकी पहली फिल्म 'सल्तनत' (1986) थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिली.

Photo- Social Media


जूही ने 'लोफर', 'हम हैं राही प्यार के', 'इश्क', और 'यस बॉस' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी और रोमांटिक अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.

Photo- Social Media


जूही ने अपने पति जय मेहता के साथ 'ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड' प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'अशोका', और 'चलते चलते' जैसी फिल्मों का निर्माण किया.

Photo- Social Media


जूही चावला और उनके पति जय मेहता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक हैं, जिसने कई बार खिताब जीता.

Photo- Social Media


जूही पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय हैं और 'वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट' (WOTR) जैसी पहलों का समर्थन करती हैं.

Photo- Social Media


उन्होंने टेलीविजन शो जैसे 'झलक दिखला जा' में जज की भूमिका निभाई और थिएटर में भी अपनी प्रतिभा दिखाई.

Photo- Social Media


जूही ने 'कयामत से कयामत तक' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड और 'हम हैं राही प्यार के' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here