Background Image

टीवी पर बेचती थी फेयरनेस क्रीम, इसकी पांचवी फिल्म ने कमाए 340 करोड़

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

Background Image

यामी गौतम को इस पीढ़ी की सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक माना जाता है.

Background Image

यामी पहली फिल्म विक्की डोनर (2012) से ही अपना दम दिखा दिया था.

Background Image

यामी की फिल्में उनकी एक्टिंग की रेंज दिखाती हैं.

इस साल की सबसे बड़ी हिट आर्टिकल 370 में यामी गौतम ने एक्शन सीन, ड्रामा, इमोशन बेहतरीन तरीके से दिखाए.

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में यामी ने एक रॉ एनालिस्ट और अंडरकवर एजेंट का रोल निभाया.

काबिल में यामी एक ब्लाइंड लड़की के रोल में दिखीं. यहां भी उनकी परफॉर्मेंस सुपर से ऊपर थीं.

अ थर्सडे में यामी की बॉडी लैंग्वेज, किरदार की खासियत और लुक सब कुछ बहुत शानदार था.

 OMG 2 में यामी एक वकील के रोल में थीं. यहां भी उनकी परफॉर्मेंस काफी मजबूत थी.