साउथ की इस एक्ट्रेस का लकी चार्म है साड़ी, बैक-टु-बैक तीन फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

हम यहां बात कर रहे हैं रश्मिका मंदाना की.

रश्मिका का नाम सुनकर आपको उनकी साड़ी वाले लुक याद आए ?

सबसे पहले 2023 की फिल्म एनिमल में रश्मिका व्हाइट साड़ी में नजर आईं.

इसके बाद पुष्पा-2 को कोई कैसे भूल सकता है. इस फिल्म ने तो 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

फिलहाल रश्मिका की छावा थियेटर्स में है जो 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

अब रश्मिका दबंग स्टार सलमान के साथ सिकंदर में नजर आएंगी.

देखना होगा कि सिकंदर में साड़ी मैजिक बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला पाता है या नहीं.