Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

डेट पर जाती पर शादी से है परहेज, एक्ट्रेस बोली- 'मेरी जिंदगी में कई मर्द'

Image credit: Instagram 


दिव्या दत्ता बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.

Image credit: Instagram 

दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था.

Image credit: Instagram 

दिव्या के पिता का निधन बचपन में हो गया था. उनकी मां डॉ. नलिनी दत्ता एक सरकारी अधिकारी थीं.

Image credit: Instagram 

47 साल की दिव्या ने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि 2005 में उनकी सगाई हुई थी. 

Image credit: Instagram 

दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई और सगाई टूट गई. 2019 में दिए एक इंटरव्यू में दिव्या ने अपने मैरिज प्लांस बताए थे. 

Image credit: Instagram 

दिव्या ने कहा था कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. दिव्या ने कहा था कि उनके जिंदगी में कई पुरुष हैं और वह डेट पर जाती हैं.

Image credit: Instagram 

पर शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो मैं शादी के बारे में नहीं सोचती. हां, एक साथी के बारे में सोचती हूं'. 

Image credit: Instagram 

'मेरी लाइफ में कई पुरुष हैं, मैं डेट पर जाती हूं और दिलचस्प लोगों से मिलती हूं. लेकिन ऐसा कोई नहीं है, जिससे मैं अभी शादी करना चाहती हूं'.

Image credit: Instagram 

दिव्या ने कहा था कि उन्होंने सब भाग्य पर छोड़ दिया है. बस कोई ऐसा होना चाहिए जो आपको अच्छा महसूस करवाए.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here