फिल्म के किरदार में जान डालने के लिए गंजी हुई थीं ये फेमस एक्ट्रेसेस
Instagram/@anushkasharma बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'मैरी कॉम' में अपने किरदार के लिए गंजी हुई थीं.
Instagram/@priyankachopra अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वहीं उन्होंने भी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अपने किरदार की मांग के चलते सिर मुंडवाया था.
Instagram/@anushkasharma बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी को फिल्म
'द डिजायर' में गंजे लुक में दिखाया गया था.
Instagram/@theshilpashetty एक बेहतरीन अदाकारा शबाना आजमी ने भी फिल्म 'वॉटर' में अपने रोल के लिए सिर मुंडवा लिया था.
Instagram/@azmishabana18 वेटरन एक्ट्रेस और काजोल की मां तनुजा ने 2013 में रिलीज हुई 'पितृऋण' नाम की फिल्म में अपने किरदार के लिए सिर मुंडवा लिया था.
Image credit: Getty जानें, उन स्टारकिड्स एक्ट्रेसेस के बारे में, जो नहीं कमा पाए अपने पेरेंट्स की तरह नाम
Instagram/@tanishaamukerji Click Here