Image credit : Social Media
अमिताभ बच्चन ने बोल कर अमर कर दीं ये 10 लाइनें
शहंशाह: रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह.
डॉन: डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
शोले: तुम्हारा नाम क्या है, बसंती ?
अग्निपथ: पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उम्र छत्तीस साल.
दीवार: मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता.
शराबी: मूछें हों तो नत्थुलाल जैसी...वर्ना ना हों.
आनंद: आनंद मरा नहीं है, आनंद मरते नहीं.
कालिया: हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है.
नमक हलाल: आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लॉफ इंग्लिश बिकॉज इंग्लिश इज ए वेरी फनी लैंग्वेज
अमर अकबर एंथनी: ऐसा तो आदमी लाइफ में दो इच टाइम भागता है. ओलंपिक का रेस हो या पुलिस का केस हो.