Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

अनुपमा बन रुपाली को मिला प्यार, 5 एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट किया ये रोल

Image credit: Instagram 

टीवी शो अनुपमा को घर-घर लोग पसंद करते हैं. इसकी दमदार कहानी ने शुरुआत से ही दर्शकों को बांधे रखा है.

Image credit: Instagram 

इस शो से जुड़ा हर कलाकार फेमस है. वहीं रुपाली गांगुली को अनुपमा के रोल में काफी पसंद किया गया. 

Image credit: Instagram 

पर क्या आप जानते हैं कि रुपाली से पहले अनुपमा के लिए कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था.

Image credit: Instagram 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साक्षी तंवर को अनुपमा को रोल ऑफर हुआ था. 

Image credit: Instagram 

जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह को भी अनुपमा के लिए अप्रोच किया गया था.

Image credit: Instagram 

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के रोल का ऑफर गौरी प्रधान के पास भी गया था.

Image credit: Instagram 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा पेंडसे को भी अनुपमा का किरदार ऑफर हुआ था.

Image credit: Instagram 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता तिवारी को भी ये रोल मिला था, लेकिन व्यस्तता के चलते उन्होंने मना कर दिया था.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here