मजदूर से बने रेसलर
Image credit: Getty
द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है. 7 अगस्त 1975 को पंजाब के एक छोटे से गांव में उनका जन्म हुआ.
Image credit: Getty
द ग्रेट खली मशहूर होने से पहले मजदूरी करते थे. वो रोड के किनारे पत्थर काटने का काम करते थे.
Image credit: Getty
खली ने पहली जॉब करनी शुरू की थी तो उन्हें पांच रूपए मिले थे. उन्होंने बॉडीगार्ड के रूप में भी काम किया है.
Image credit: Getty
1993 में खली को पंजाब पुलिस ने कॉन्सटेबल की नौकरी का ऑफर दिया.
Image credit: Getty
खली ने 2006 से 2014 के बीच में डब्लूडब्लूई में रेसलिंग की. रिंग में उन्होंने अंडरटेकर, केन, बटिस्टा जैसे पहलवानों को धूल चटाई.
Image credit: Getty
बाद में वो डब्लूडब्लूई छोड़ वापस स्वदेश आ गए, ताकि देश से कई खली तैयार कर सकें.
Image credit: Getty
खली ने कहा था कि वे हॉलीवुड की मूवी, अमेरिका में घर आदि छोड़ वापस देश आ गए हैं.
Image credit: Getty
खली ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने गेट स्मार्ट और कुश्ती जैसी फिल्में की हैं. वे बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं.
Image credit: Getty
मनोरंजन की अन्य
ख़बरों के लिए
Image credit: Getty