18 से 52 साल में कितना बदल गए द ग्रेट खली, देखें पहलवान की 10 तस्वीरें
Photo- Social Media
खली 7 फीट 1 इंच लंबे हैं और उनका वजन लगभग 157 किलोग्राम है. उनकी प्रभावशाली शारीरिक बनावट ने उन्हें रेसलिंग में एक विशिष्ट पहचान दिलाई.
Photo- Social Media
खली WWE इतिहास में विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर हैं. उन्होंने 2007 में यह खिताब जीता.
Photo- Social Media
रेसलिंग में आने से पहले खली पंजाब पुलिस में एक सिपाही थे. उनकी शारीरिक क्षमता ने उन्हें रेसलिंग की दुनिया में लाने में मदद की.
Photo- Social Media
खली ने WWE से पहले जापान और मैक्सिको में न्यू जापान प्रो-रेस्लिंग (NJPW) और अन्य प्रोमोशन्स में काम किया, जहां उन्होंने अपनी पहचान बनाई.
Photo- Social Media
खली ने WWE के अलावा हॉलीवुड फिल्मों जैसे द लॉन्गेस्ट यार्ड (2005) और गेट स्मार्ट (2008) में काम किया. साथ ही, उन्होंने भारतीय फिल्म कुस्ती और रामा: द सर्वाइवर में भी अभिनय किया.
Photo- Social Media
खली ने भारत में युवा रेसलर्स को प्रशिक्षित करने के लिए 2015 में *कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (CWE) नाम से एक रेसलिंग स्कूल और प्रोमोशन शुरू किया.
Photo- Social Media
रेसलिंग से पहले खली एक सफल पावर लिफ्टर थे. उन्होंने 1995 और 1996 में मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग खिताब जीता.
Photo- Social Media
खली ने भारतीय पहलवानी को वैश्विक मंच पर पहुंचाया. WWE में उनके प्रवेश संगीत और पोशाक में भारतीय तत्वों का समावेश था, जो प्रशंसकों को बहुत पसंद आया.
Photo- Social Media
खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुआ. वे एक साधारण परिवार से हैं और अब शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है.