2025 में इश्क, धोखे और कत्ल की ये कहानियां OTT पर देंगी दस्तक

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

स्टारडम - शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम - राज एंड डीके की फैंटेसी ड्रामा सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.

द फैमिली मैन सीजन 3 - इसमें मनोज वाजपेयी के साथ-साथ प्रियामणि, अश्वलेषा ठाकुर, शारिब हाशमी, जयदीप अहलावत अहम रोल में होंगे.

ब्लैक वॉरंट - शशि कपूर के पोते जहान कपूर ये सीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

पाताल लोक 2 -  पांच साल बाद पाताल लोक का दूसरा सीजन आ रहा है. ये अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी से स्ट्रीम होगा. 

डब्बा कार्टेल - 1960 के दशक की इस थ्रिलर सीरीज को हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है. ये नेटफ्लिक्स पर आएगी.

प्रीतम पेड्रो - राजकुमार हिरानी की प्रीतम पेड्रो में विक्रांत मैसी और अरशद वारसी नजर आएंगे. यह सीरीज 2025 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी.

मटका किंग - साल 2025 की मोस्ट अवेटेड सीरीज में मटका किंग भी शामिल है. ये प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.