10

सरोगेसी से
पेरेंट्स बने
स्टार्स

Image credit: Getty

शाहरुख खान और गौरी खान सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने. उनके सबसे छोटे बेटे अबराम ने 27 मई, 2013 को सरोगेसी की मदद से जन्म लिया था.

Image credit: Getty

करण जौहर सिंगल पैरेंट हैं. सरोगेसी की मदद से फिल्म निर्माता जुड़वां बच्चों यश और रूही के पिता बने.

Video credit: Getty

मार्च, 2018 में सरोगेसी की मदद से सनी लियोन और डेनियल वेबर जुड़वां बच्चों अशर और नोहा के माता-पिता बने. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी.

Image credit: Getty

आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद का जन्म सरोगेसी से हुआ था. आमिर के छोटे बेटे का जन्म दिसंबर 2011 में हुआ था.

Image credit: Getty

एकता कपूर 43 वर्ष की उम्र में सरोगेसी की मदद से एक बेटे की मां बनी थीं. उनके बेटे रवी कपूर का जन्म 27 जनवरी, 2019 को हुआ था.

Image credit: Getty

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर 15 फरवरी, 2020 को एक बेटी ने सरोगेसी की मदद से जन्म लिया, जिसका नाम समिशा रखा.

@theshilpashetty/Instagram

तुषार कपूर भी सरोगेसी के जरिए पिता बने. उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया, जिसका नाम तुषार ने लक्ष्य रखा था.

Image credit: Getty

श्रेयस तलपदे और उनकी पत्नी शादी के करीब 14 साल बाद सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने. उनके घर 4 मई, 2018 में एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने आद्या रखा.

Image credit: Getty

सोहेल खान व उनकी पत्नी ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए सरोगेसी का सहारा लिया. 2011 में सोहेल और सीमा के दूसरे बेटे योहान ने जन्म लिया.

@sohailkhanofficial/Instagram

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक भी सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने. उनके घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया, जिनका नाम उन्होंने रयान और कृषांग रखा था.

Image credit: Getty

अधिक सेलिब्रिटी समाचार

Image credit: Getty
क्लिक करें