जवानी में ऐसे दिखते थे टार्जन एक्टर हेमंत बिरजे, शोहरत देख डर गए थे धर्मेंद्र भी
Photo- Social Media
90 के दौर में हिंदी में टार्जन पर पहली फिल्म बनी और इसने तहलका मचा दिया था. इसी फिल्म के जरिए टार्जन फेम हेमंत बिरजे का करियर भी पीक पर आया.
Photo- Social Media
फिल्म टार्जन की भूमिका निभाने वाले बेहद स्मार्ट हेमंत बिरजे रातों रात मशहूर हो गए. उनकी शक्ल, बॉडी और एक्टिंग इतनी दमदार थी कि हर कोई उन्हें पसंद करने लगा.
Photo- Social Media
टाजर्न हिट होने के बाद हेमंत बिरजे के पास सौ से ज्यादा फिल्मों के ऑफर आ गए. लेकिन उस दौर में इतनी लोकप्रियता के बाद भी हेमंत बिरजे वन टाइम वंडर बनकर रह गए.
Photo- Social Media
एक इंटरव्यू में हेमंत ने कहा कि टार्जन के बाद मेरे पास ढेर सारे ऑफर आए. उस दौर में बड़े सितारे मेरे साथ काम करने के लिए इसलिए राजी नहीं थे कि कहीं मैं उनका फेम कम ना कर दूं.
Photo- Social Media
उन्होंने आगे कहा है कि धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे सितारे तक मुझसे इनसिक्योर महसूस करने लगे थे. कई डायरेक्टरों ने मुझे कहा कि मुझे अपना शरीर कम कर लेना चाहिए.
Photo- Social Media
हालांकि हेमंत कुछ फिल्मों में नजर आए लेकिन उनका करियर सेट नहीं हो पाया और कुछ सालों बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.