Submitted by: Urvashi Nautiyal

बिग बॉस-19 वाली तन्या मित्तल की 10 तस्वीरें, पुरानी फोटो में पहचान नहीं पाएंगे आप 

बिग बॉस-19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल बिजनेसवुमेन, मॉडल, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

27 सितंबर 2000 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पैदा हुईं.

तान्या ने बिग बॉस में बताया कि वो 12वीं पास हैं. 

19 साल की उम्र में उन्होंने केवल 500 रुपये से अपना ब्रांड “हैंडमेड विद लव” शुरू किया.

तान्या का ब्रांड हैंडबैग, हैंडकफ्स, और साड़ियों के लिए पॉपुलर है.

तान्या 2018 में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं.

तान्या के इंस्टाग्राम पर 25 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

तान्या सामाजिक कार्यों में एक्टिव हैं और ग्वालियर के एक गांव को गोद लिया है.

तान्या एक मोटिवेश्नल स्पीकर, राइटर , और पॉडकास्टर भी हैं.