तब्बू
का
 विजयपथ

Image credit : Getty

तब्बू 10 साल का उम्र में बॉलीवुड फिल्म 'बाजार' में नजर आई थीं.

@Instagram/tabutiful

Image credit: Getty

तब्बू एक्ट्रेस फराह की छोटी बहन और शबाना आजमी की भतीजी हैं.

तब्बू ने 'हम नौजवान (1985 )' फिल्म से डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का रोल किया था.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

तब्बू 'माचिस' और 'चांदनी बार' फिल्मों के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

Image credit: Getty

2011 में तब्बू को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.

तब्बू स्पेनिश और फ्रेंच समेत 9 भाषाएं बोल सकती हैं.

Image credit: Getty

तब्बू को पहचान 'विजयपथ' फिल्म से मिली, जिसमें वह अजय देवगन के साथ थीं.

Image credit: Getty

तब्बू अमिताभ बच्चन के साथ 'चीनी कम' में नजर आई थीं, दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. 

Image credit: Getty

Image credit: Getty

तब्बू हॉलीवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' में भी नजर आई थीं.

Image credit: Getty

तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है. 

लॉग इन करें

Image credit: Getty

movies.ndtv.com/hindi