Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

तब्बू के बचपन की अनदेखी तस्वीरें

Image credit: Instagram 

तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. उन्होंने अपना स्क्रीन नेम ‘तब्बू' रख लिया, जो अब उनकी पहचान बन चुका है.

Image credit: Instagram 

तब्बू मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी की भतीजी हैं और उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है.

Image credit: Instagram 

उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म Coolie No.1 (1991) से अपने करियर की शुरुआत की थी. हिंदी सिनेमा में उन्होंने Prem (1995) से शुरुआत की.

Image credit: Instagram 

तब्बू को दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है- पहली बार Maachis (1996) के लिए और दूसरी बार Chandni Bar (2001) के लिए.

Image credit: Instagram 

एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में बोल्ड और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए हैं, जैसे Haider, Astitva, और Andhadhun, जिन्हें आलोचकों और दर्शकों दोनों ने सराहा.

Image credit: Instagram 

तब्बू ने हॉलीवुड फिल्म The Namesake (2006) और Life of Pi (2012) में भी अहम भूमिका निभाई है.

Image credit: Instagram 

तब्बू ने शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की है.

Image credit: Instagram 

तब्बू अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखती हैं और कभी लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करतीं.

Image credit: Instagram 

उन्होंने तीन दशकों से ज्यादा का समय बॉलीवुड में बिताया है और आज भी उनका स्टारडम बरकरार है.

Image credit: Instagram 

तब्बू को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है, जो देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here