Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

तारक मेहता के जेठालाल की पत्नी की 10 फोटो

Image credit: Instagram 

दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था.

Image credit: Instagram 

उन्होंने हम आपके हैं कौन, मैं प्रेम की दीवानी हूं और मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन यादगार रोल किए हैं.

Image credit: Instagram 

हालांकि, दिलीप जोशी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जेठालाल का किरदार निभाकर मिली.

Image credit: Instagram 

मुंबई आने के बाद, उन्होंने गुजराती नाटकों में काम किया और बैकस्टेज आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया.

Image credit: Instagram 

दिलीप जोशी को उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है, और वो भारत के बेहतरीन कॉमेडी एक्टर्स में गिने जाते हैं.

Image credit: Instagram 

बात करें पर्सनल लाइफ की तो दिलीप ने जयमाला जोशी से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं, नियति और रित्विक. 

Image credit: Instagram 

आपको बता दें कि दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था.

Image credit: Instagram 

दिलीप जोशी ने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) की डिग्री हासिल की है. 

Image credit: Instagram 

इसके अलावा उन्होंने थिएटर में भी पढ़ाई की है. उनका पहला टीवी शो क्या बात है (1997) था. इसके बाद वे कई शोज में नजर आए.

Image credit: Instagram 

दिलीप जोशी ने सी.आई.डी, शुभ मंगल सावधान, हम सब बाराती जैसे शोज में भी मजेदार भूमिकाएं निभाईं.

और देखें



प्रेम चोपड़ा के एक्टर दामाद की 10 फोटो

सोनू सूद की वाइफ की 10 फोटो

भाबीजी घर पर हैं के विभूती की पत्नी की 10 तस्वीरें

कभी ये एक्ट्रेस बनने वाली थी सलमान खान की दुल्हनिया

Click Here