तापसी पन्नू, हीरोइन कुछ हटकर

Image credit: Getty

तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो साउथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं.

Instagram/@taapsee

तापसी पिंक, हसीन दिलरुबा, जुड़वा 2, रश्मि राकेट और थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Instagram/@taapsee

इस साल यानी कि 2022 में तापसी पन्नू 6 से 7 फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Instagram/@taapsee

तापसी को 2022 में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘डेयर एंड लवली' में भी देखा जायेगा.

Image credit: Getty

इसके अलावा एक्ट्रेस के पास प्रकाश राज की फिल्म ‘तड़का' भी है.

Image credit: Getty

इसके साथ ही तापसी राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘शाबाश मिथु' में भी नजर आएंगी.

Image credit: Getty

लिस्ट यहां खत्म नहीं होती. तापसी की झोली में आकाश भाटिया की ‘लूप लपेटा' भी है.

Image credit: Getty

साल के अंत तक तापसी अनुराग बसु की ‘दो बारा' और अरशद सईद की ‘वो लड़की है कहां' में दिखेंगी.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां

Image credit: Getty